आवाज़ ए हिमाचल
अमन राणा,भाली
16 फरवरी।पशु पालन विभाग कांगड़ा द्वारा जर्सी गाय प्रोजनी टेस्टिंग परियोजना के तहत पशु चिकत्सालय कोटला के औषधालय भाली व भटौली में दो दिवसीय बछड़ी रैली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में भाली,जोल,त्रिलोकपुर,न्यागल,भटोली के सौ से अधिक पशु पालकों ने भाग लिया।इस में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोजेक्ट कोडिनेटर लाल गोपाल ने की।
प्रीतयोगिता में विजेता पशु पालकों को विशेष रूप से स्मानित व प्रोत्साहित किया गया।प्रोजेक्ट कोऑडिनेटर डॉ लाल गोपाल और संदीप मिश्रा ने लोगों की पशु पालन विभाग की विभिन्न योजनाओं बारे जानकारी दी।
प्रतियोगिता में आए हुए पशुओं की विभाग द्वारा बड़ी बारीकी से परख की गई।इसमें विशेष टीम विभाग के डॉक्टरों को जजमेंट टीम में रखा गया और पहले तीन प्रतियोगियों को प्रशस्ति पत्र,स्मृति चिन्ह,पशुओं के लिए फीड व घंटी ईनाम के रूप में भेंट की गई।इस समारोह में डाॅक्टर नीरज पठानिया प्रभारी कोटला,डॉक्टर विशाल पाटिल,डॉक्टर विशाल ठाकुर, डॉक्टर रीवा ठाकुर,डॉक्टर रिचा कौशल,डॉक्टर शमा खान ने विशेष रूप से भाग लिए।