आवाज ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, भाली/शाहपुर। नशा तस्करों के विरुद्ध चलाई गई विशेष मुहिम के तहत एंटी नारकोटिक्स सेल के एएसआई सुनील पटियाल, कांस्टेबल रविंद्र और पुलिस चौकी कोटला के मुलाजिमों ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान दो युवकों को 6.11 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार रात करीब 11:30 बजे एंटी नारकोटिक्स सेल और पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भाली में नाका लगाकर एक गाड़ी की चेकिंग के दौरान दो लोगों से 6. 11 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। इन आरोपियों की पहचान रणवीर सिंह निवासी हटली और अमरजीत निवासी सिहुंता के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस थाना ज्वाली में इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।
एएसआई सुनील पटियाल ने बताया कि नशे के खिलाफ लोग जागरूक हो रहे हैं और लोगों का इस मुहिम में उनको भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।