आवाज़ ए हिमाचल
अमन राणा,कोटला
12 जून।विधानसभा जवाली की ग्राम पंचायत भाली के रामकृष्ण व उनकी धर्मपत्नी ने सीएम रिलीफ फंड से राहत राशि दिलवाने के लिये विधायक अर्जुन सिंह का आभार व्यक्त किया है।विधायक अर्जुन सिंह ने कहा की स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता के माध्यम से उन्हें पता चला था कि राम कृष्ण व उनकी पत्नी को समाजिक पेंशन नहीं लगाई जा रही तथा विभाग द्वारा यह बोला जा रहा की यह शारीरिक तोर फ़िट हैं इनका मेडिकल अनफिट का प्रमाण पत्र नहीं बन सकता तथा उन्होंने इस विषय की गंभीरता को समझा और यह प्रश्न उन्होंने पिछले विधानसभा सत्र में उठाया, जिसमें सरकार ने अपना उत्तर दिया की प्रकृतिक तोर पर बोने लोगों को भी सरकार पेंशन देगी।उन्होंने कहा की जैसे ही रामकृष्ण व उनकी पत्नी द्वारा औपचारिकतायें पूर्ण करके दी जाती है उसके बाद उन्हें पेंशन लाभ मिलना भी शुरू हो जाएगा।विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से राम कृष्ण व अन्य कई ग़रीब परिवारों की आर्थिक सहायता करने की मांग की थी,जिसे मुख्यमंत्री ने तुरंत प्रभाव से पुरा किया। जिसके लिए विधायक अर्जुन सिंह ने जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है।उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ग़रीब लोगों के कल्याण के लिए प्रयासरत है और सभी योजनाओं का लाभ उन्हें घर द्वार मिल रहा है।