आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बद्दी। मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व तथा नगर नियोजन) राम कुमार ने कहा कि भारी वर्षा से हुए नुकसान के प्रभावितों को यथा सम्भव सहायता पहुंचाई जा रही है। राम कुमार दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जगजीत नगर में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। राम कुमार ने कहा कि भारी वर्षा के कारण हुए नुकसान का राजस्व विभाग समयबद्ध आकलन करना सुनिश्चित करे क्योंकि आकलन के आधार पर ही राहत एवं पुनर्वास राशि जारी की जा रही है। उन्होंने गीता देवी निवासी उपरला बडोह को 1.30 लाख रुपये, तारादेवी निवासी शील को 1.30 लाख रुपये, धर्मी निवासी धानचडी को 20 हजार रुपये, नारायण सिंह निवासी बागी को 30 हजार रुपये, वेद प्रकाश निवासी निचला बडोह को 03 हजार रुपये, शावणू निवासी बागी को 04 हजार रुपये तथा राम निवासी निचला बडोह को 03 हजार रुपये की राहत राशि स्वीकृति की। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि भारी वर्षा से बद्दी की लाईफलाईन कहे जाने वाले मढांवाला पुल के साथ वैकल्पिक मार्ग बहाल कर दिया गया है। इसपर वाहनों की आवाजाही आरम्भ हो गई है। इसके अतिरिक्त बद्दी पुल भी शीघ्र ही आवागमन के लिए बहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रदेश सरकार प्रभावितों के साथ है। वह स्वयं निजी स्तर पर प्रभावितों की यथा सम्भव सहायता सुनिश्चित बना रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रभावितों को देने वाली राहत राशि में भी बढ़ौतरी की है ताकि प्रभावितों का जीवन पुनः सुगम बन सके।
उन्होंने इस अवसर पर ग्राम पंचायत जगजीत नगर में अपनी ऐच्छिक निधि से विभिन्न विकास कार्यों के लिए 15 लाख रुपये तथा ग्राम पंचायत जगजीत नगर के सम्पर्क मार्गों की मुरम्मत के लिए 02 लाख 23 हजार रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत जगजीत नगर की प्रधान आशा , ग्राम पंचायत कुठाड़ के प्रधान कैलाश शर्मा, ग्राम पंचायत डकरीयाना के प्रधान प्रेम, ग्राम पंचायत जगजीत नगर के उप प्रधान मेहर चन्द, पूर्व प्रधान इन्द्र , पारस राम , पूर्व उप प्रधान दया राम, ग्राम पंचायत जाडला के पूर्व प्रधान प्रेम चन्द्र, वार्ड सदस्य रीना देवी, रमला देवी, चमन लाल मन्दीप सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।