आवाज ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। गत दिवस भारी बरसात में धारकंडी क्षेत्र की दरिनी पंचायत के अंतर्गत गांव पटीयाडा में तीन घरों व दो गौशाला को नुकसान पहुंचा है जिससे लाखों का नुकसान हुआ है। घर व गौशाला पूरी तरह ढह गई हैं। वहीं एक गौशाला में 10 भेड़ों की दब कर मौत हो गई। इस नुकसान में प्रमोद सिंह का घर और गौशाला, ज्ञान चंद का घर और गौशाला तथा 10 बकरियां दबने से मर गई साथ ही अशोक कुमार का घर ढह गया है। दारिनी पंचायत का पटीयाडा गांव कांगड़ा चंबा जिला की सीमा पर है यहां लगभग दो किलोमीटर के क्षेत्र तक भूस्खलन हुआ है। पटीयाडा निवासी कपिल ठाकुर ने कहा कि इससे और भी घरों को खतरा पैदा हो गया है, अन्य घर भी कभी भी भूसंखलन की चपेट में आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक उपप्रधान, समिति मेंबर के इलावा तहसीलदार व पटवारी ही मौका पर पहुंचे हैं। राहत के नाम पर अभी एक एक तिरपाल व राशन कीट मिली है। पीड़ितों ने सरकार से मांग की है कि उन्हें अन्य स्थान पर जमीन व मकान बनाने के लिए आर्थिक मदद दी जाए ।
पूर्व मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि बेघर हुए पीड़ितों से उनकी बात हुई है वह अपने परिवार के साथ गांव में दूसरों के घर में रह रहे हैं उनके घर पूरी तरह ढह गए हैं। तहसीलदार मौके पर पहुंचे लेकिन फौरी तौर पर अभी तक उनको कोई राहत नही मिली है और नही बकीरियों के लिए मुआवजा मिला है। उन्होंने कहा कि बेघर हुए लोगों को सरकार की ओर से शीघ्र मकान के लिए जमीन व आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए।