आवाज़ ए हिमाचल
28 अगस्त । भारी बारिश ने अन्नी उपमंडल में अमरबाग कुशकुटल में बीती रात खूब तबाही मचाई। उपजाऊ भूमि सहित फलदार सेब पौधों को नष्ट किया है। छोटे पुल के क्षतिग्रस्त होने की भी जानकारी है। बाढ़ ने सड़क किनारे खड़े एक टिपर को भी अपनी चपेट में लेकर उसे क्षति पहुंचाई है। बाढ़ के चलते कुटल अमर बाग क्षेत्र में तीन -चार घरों को भूस्खलन का खतरा पैदा होने से ग्रामीणों को अपने मकान छोड़कर बाहर खुले में जाकर रात बितानी पड़ी।
भारी बारिश से हुई इस क्षति का जायजा लेने के लिए आनी से पुलिस व प्रशासन की टीम जल्द मौके के लिए रवाना होगी । तहसीलदार अन्नी दलीप शर्मा के अनुसार वे राजस्व टीम के साथ जल्द प्रभावित स्थल की ओर रवाना हो रही है। उन्होंने कहा कि मौके पर पहुँचने के बाद हालात का जायजा लिया जाएगा और राहत व बचाव कार्य भी शुरू किया जाएगा।