आवाज ए हिमाचल
परवाणू। पूरे परवाणू के ड्रेनेज सिस्टम व नालियों की व्यवस्था का जिम्मा संभाले बैठी नगर परिषद की मंगलवार दोपहर को हुई मूसलाधार बारिश ने पोल खोल दी। नगर परिषद के कार्यालय के आसपास ड्रेनेज सिस्टम विफल हो जाने के चलते नप कार्यालय मे बरसात का पानी आ घुसा, जिसे बाहर निकालने मे कर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
गौरतलब है की कुछ दिनों से हो रही भारी बरसात का कहर अब परवाणू नगर परिषद कार्यालय में भी देखने को मिला। यहाँ मंगलवार दिन में हुई भारी बारिश से पूरा सहायक आयुक्त कार्यालय व नगर परिषद कार्यालय में पानी भर गया। इस दौरान गनीमत रही की नगर परिषद की किसी भी आवश्यक दस्तावेज को नुक्सान नहीं पहुंचा। पहले भी नप कार्यालय में घुसे पानी के कारण काफी सरकारी दस्तावेजों को नुक्सान पहुंचा था।
बता दें की परिषद कार्यालय में पहले भी यह स्थिति उत्पन्न हुई थी, फिर भी विभाग ने कोई सबक नहीं लिया है, जो की दुर्भाग्यपूर्ण है। लोगों का कहना है की अगर नगर परिषद कार्यालय में ही इस प्रकार की स्थिति है तो परवाणू शहर का क्या हाल होगा, इसका सहज़ ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
उधर, परवाणु नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा ने बताया की कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते यहां ड्रेनेज सिस्टम की क्षमता से अधिक पानी भरने व नालियों का मिट्टी और मलबे से भर जाने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। उन्होंने कहा की भविष्य में ऐसी दिक्कत ना आए इसके लिए हम इसे जल्द ठीक कर देंगे।