आवाज़ ए हिमाचल
04 दिसंबर। सोमवार को भारत-रूस 21वीं वार्षिक शिखर बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भाग लेंगे। इसी के साथ इस दिन दोनों देशों के विदेश एवं रक्षा मंत्रियों की प्रथम टू प्लस टू बैठक भी आयोजित की जाएगी। विदेश मंत्रालय के अनुसार रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव एवं रक्षा मंत्री सर्गेई शोयगु रविवार रात नई दिल्ली पहुंचेंगे।
सोमवार को लावरोव सुबह साढ़े दस बजे विदेश मंत्री एस. जयशंकर से सुषमा स्वराज भवन में मुलाकात करेंगे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सर्गेई शोयगु से भेंट करेंगे। साढ़े 11 बजे प्रथम भारत रूस टू प्लस टू बैठक सुषमा स्वराज भवन में होगी। विदेश मंत्रालय के अनुसार रूस के राष्ट्रपति पुतिन 6 दिसंबर को राजधानी पहुंचेंगे। टू प्लस टू बैठक संपन्न होने के बाद वह शाम साढ़े पांच बजे,
हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी के साथ भारत रूस वार्षिक शिखर बैठक में हिस्सा लेंगे। वार्षिक शिखर बैठक में दोनों देशों के विदेश एवं रक्षा मंत्रियों के मौजूद रहने की संभावना है। दोनों बैठकों से भारत एवं रूस के बीच विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझीदारी को नया बल मिलेगा। रूसी राष्ट्रपति और वहां के विदेश एवं रक्षा मंत्री सोमवार रात को ही अपने देश लौट जाएंगे।