आवाज़ ए हिमाचल
28 सितम्बर। राजस्व आसूचना निदेशालय ने गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से जब्त की गई हेरोइन की खेप की जांच के संबंध में रविवार-सोमवार की रात राजधानी शिमला स्थित एक होटल से दो अफगान नागरिकों को हेरोइन की बड़ी खेप को भारत पहुंचाने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। रात करीब ढाई बजे डीआरआई की दिल्ली की एक टीम ने छोटा शिमला स्थित एक होटल में दबिश दी।
टीम ने यहां पहले से मौजूद दो अफगान नागरिकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। डीआरआई ने इससे करीब दस दिन पहले गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से कंटेनर में छुपाकर लाई जा रही 3000 किलो हेरोइन की बड़ी खेप पकड़ी थी । इस खेप की करीब नौ हजार करोड़ रुपये कीमत आंकी गई है। मामले की जांच कर रही डीआरआई ने इस संबंध में पिछले तीन दिन में तीन लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है।