आवाज़ ए हिमाचल
31 मई। भारत में अब तक 21 करोड़ से ज्यादा कुल खुराक दी गई है।अमेरिका के बाद भारत दूसरा देश है, जिसने इतने टीके लगाए हैं। लेकिन देश की कुल आबादी के मान से देखें तो हम काफी पीछे हैं। 130 करोड़ की आबादी को देखते हुए यह आंकड़ा मामूली है, क्योंकि इसमें भी दोनों खुराक पाने वाले लोगों की संख्या सीमित है।
सरकार ने रविवार को संकेत दिया है कि वह अगले कुछ माहों में 25-30 करोड़ खुराक खरीदकर टीकाकरण तेज करेगी। देश में अब तक 21 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। लेकिन कुल आबादी के तीन फीसदी लोगों को ही दोनों खुराक लगी है। 12 फीसदी लोगों पहली खुराक लगी है।