आवाज़ ए हिमाचल
तरसेम जरयाल, धर्मशाला। भारत माता पूजन और अमृत महोत्सव व्याख्यान संबंधित हिमाचल प्रदेश महाविद्यालय शैक्षिक संघ कि बैठक बुधवार को राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला परिसर में हुई, जिसमें कई निर्णय लिए गए। हिमाचल प्रदेश महाविद्यालय शैक्षिक संघ अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का ही अंश है।
इसमें कई बातों को लेकर चर्चा हुई एवं राष्ट्र के हित में शिक्षा और शिक्षा के हित में शिक्षक आदि बातों पर भी मनन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अमृत महोत्सव प्रांत संयोजक समिति अध्यक्ष, प्रोफेसर संजय पठानिया ने की।
इस दौरान धर्मशाला ईकाई का गठन भी पूर्ण सहमति से किया गया। डॉक्टर नीतू सिन्हा को ईकाई अध्यक्ष एवं डॉ. पवन ठाकुर को ईकाई सचिव का पदभार दिया गया। 1 अगस्त को होने वाले भारत माता पूजन एवं अमृत महोत्सव व्याख्यान से संबंधित कई निर्णय लिए गए और उसमें मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के नामों को भी चिन्हित किया गया।
हिमाचल प्रदेश महाविद्यालय शैक्षिक संघ एक सकारात्मक सोच का नतीजा है जो शिक्षा की गुणवंता पर कार्य और शोध करती रहती है।
बैठक में डॉ. कैलाश, डॉ. पूजा, डॉ.सतपाल, डॉ. नीतू सिन्हा, डॉ. शिल्पा, डॉ. सोनिका, डॉ. सतीश सूद, डॉ. सुशीला पठानिया, डॉ. ज्ञान चंद, डॉ. संदीप कुमार राणा, डॉ. अमित कटोच, डॉ. मिथुन कुमार दत्ता, डॉ. शालिनी गौतम भी उपस्थित रहे।