आवाज़ ए हिमाचल
विक्रम सिंह, धर्मशाला। क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में विश्वकप में भारत-न्यूजीलैंड मैच देखने आने वाले क्रिकेट प्रेमियों के लिए 1,500 और 2,000 रुपये के सस्ते टिकटों के नौ स्टैंड रिजर्व रखे गए हैं। इनमें चार स्टैंड 1,500 और पांच 2,000 रुपये के टिकटों के होंगे। 22 अक्तूबर को होने वाले भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले के लिए सभी स्टैंडों के टिकटों के दाम आईसीसी ने फाइनल कर दिए हैं। सबसे सस्ता टिकट 1500 और महंगा 30 हजार रुपये का है।धर्मशाला में कॉरपोरेट बॉक्स को छोड़कर 14 स्टैंड हैं। इनके दाम 1,500, 2,000, 3,500, 7,500, 10,000, 15,000 और 30 हजार तय हैं। क्लब लॉज मैन पेवेलियन के टिकट के दाम 15 हजार रुपये है। पेवेलियन टैरेस में टिकट के दाम 10 हजार होंगे। एचपीसीए सचिव अवनीश परमार ने बताया कि धर्मशाला में 22 अक्तूबर को होने भारत-न्यूजीलैंड मैच के टिकटों के दाम तय कर दिए हैं। एक-दो दिन में टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग होगी। यहां पर विश्वकप के कुल पांच मुकाबले खेले जाएंगे।
स्टैंड का नाम दाम (रुपये में)
कॉरपोरेट बॉक्स 30,000
क्लब लॉज 15,000
पेवेलियन टैरेस 10,000
नॉर्थ पवेलियन स्टैंड 7,500
ईस्ट स्टैंड-3 7,500
वेस्ट स्टैंड -1 3,500
वेस्ट स्टैंड-2 2,000
नाॅर्थ वेस्ट स्टैंड 2,000
नॉर्थ 1 स्टैंड 2,000
नॉर्थ 2 स्टैंड 2,000
ईस्ट स्टैंड-2 2,000
वेस्ट स्टैंड-3 1,500
नॉर्थ स्टैंड-1 1,500
नॉर्थ स्टैंड-2 1,500
ईस्ट स्टैंड-1 1,500
वही बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने शुक्रवार को धर्मशाला स्टेडियम का दौरा कर आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्वकप की चल रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल भी उनके साथ रहे। उन्होंने शाह को स्टेडियम के हर स्टैंड की जानकारी दी।