आवाज़ ए हिमाचल
29 सितम्बर । कई देशों में आतंकवाद फैलाने वाले पाकिस्तान को भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में जबरदस्त लताड़ा है। भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि वो अपने राज्य-आधारित आतंकवाद को रोकने के लिए विश्वसनीय और स्थिर कदम उठाए। इसके अलावा वह अपने यहां पनप रहे आतंकी ढांचे को नष्ट करने के लिए ठोस कदम उठाए।
भारत ने यहां ह्यूमन राइट्स काउंसिल के 48वें सेशन में पाकिस्तान की तरफ से किए गए कमेंट पर अपना जवाब रखा।भारत ने यूएनएचआरसी में कहा कि पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत पर आधारहीन और झूठे आरोप लगाए हैं। खासकर भारतीय सीमा के उन इलाकों में लोगों के मानवाधिकारों के उल्लंघन किया जा रहा है जिन पर पाकिस्तान ने कब्जा कर रखा है।
भारत की तरफ से कहा गया है कि काउंसिल ने देखा कि पाकिस्तान निरंतर पाकिस्तानी डेलीगेशन अलग-अलग एजेंडों पर चर्चा के दौरान बेकार की डींगें हांकते हैं, जिससे उनकी निराशावादी मानसिकता उजागर होती है। पाकिस्तान में रहने वाले लोगों की आजादी को छीना जा रहा है और उनके मानवाधिकारों को कुचला जा रहा है। पाकिस्तान इन बातों से ध्यान हटाने के लिए भारत पर झूठे आरोप मढ़ रहा है।