आवाज़ ए हिमाचल
04 अगस्त । भारत की युवा मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता है। 22 वर्षीय महिला मुक्केबाज को सेमीफाइनल में विश्व चैंपियन तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में लवलीना ने पूरा जोर लगाया बुसेनाज के खिलाफ ज्यादा कुछ कर नहीं पाईं।
लवलीना को 0-5 से हार का सामना करना पड़ा। लवलीना भले ही फाइनल में पहुंचने से चूक गईं परन्तु इसके बावजूद इतिहास रचने में सफल हो गयी । वह अब ओलंपिक इतिहास में पदक जीतने वाली भारत की दूसरी महिला मुक्केबाज बन गई हैं। इतना ही नहीं वह 125 साल के ओलंपिक इतिहास में असम की पहली एथलीट हैं जिन्होंने पदक जीता है।