आवाज़ ए हिमाचल
न्यूयार्क। कैप्टन प्रतिमा भुल्लर माल्डोनाडो एक भारतीय मूल की महिला अफसर हैं, जिन्हें न्यूयार्क पुलिस ने हाल ही में कैप्टन की पोस्ट पर प्रोमोशन दिया है। प्रोमोशन के बाद वह हाईएस्ट रैंकिंग साउथ एशियन महिला बन गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें पिछले महीने ही प्रोमोशन दिया गया था। प्रतिमा के चार बच्चे हैं इसके बावजूद उनका काम के प्रति डेडिकेशन देखकर यह पद दिया गया है। वह पंजाब में जन्मी थी और नौ साल की उम्र तक यहां रही हैं। इसके बाद वह न्यूयार्क के क्वींस चली गई थीं। माल्डोनाडो ने कहा कि उनके लिए प्रोमोशन घर वापसी के जैसा है, क्योंकि उन्होंने अपने करियर के 25 साल इसे दिए हैं। दरअसल साउथ रिजमंड हिल में कई सिख परिवार रहते हैं।
उन्होंने कहा कि वह जब बच्ची थी, तो यहां के स्थानीय गुरुद्वार में जाया करती थीं, अब वह बतौर कैप्टन भी उसी गुरुद्वारे में जाएंगी। यह सोचकर ही उन्हें बहुत खुशी हो रही है। उनकी नई भूमिका सामुदायिक पुलिसिंग में मदद करेगी।रिपोर्ट में बताया गया है कि उनका प्रोमोशन उनकी काबिलियत की वजह से दिया है, क्योंकि यह कैप्टन एक बहुत जिम्मेदारी वाला पोस्ट होता है।