भारत और वेस्टइंडीज में चौथा टी-20 मुकाबला आज

Spread the love

 

आवाज़ ए हिमाचल

अमरीका। भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा टी-20 मुकाबला अमरीका के फ्लोरिडा में खेला जाएगा। लोडरहिल स्टेडियम में यह मैच शनिवार को खेला जाना है। सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम फि़लहाल 2-1 से आगे चल रही है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए मैच में जीत जरूरी है। भारत के लिए पिछले मैच की तरह यह मुकाबला भी करो या मरो की स्थिति वाला है। टीम इंडिया इसमें हारती है, तो सीरीज हाथ से निकल जाएगी। ऐसे में टीम इंडिया किसी भी प्रकार की कोई गलती करने से बचना चाहेगी। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन भी अहम रहेगी। भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल का बल्ला लगातार शांत रहा है। दौरे पर वनडे सीरीज के आखिरी मैच को छोड़ दें, तो गिल कोई भी कमाल नहीं कर पाए हैं। ऐसे में टीम उन्हें इस मुकाबले में बाहर रख सकती है। इस स्थिति में ईशान किशन की वापसी दिख रही है। ईशान को पिछले मैच में बाहर रखा गया था। गिल के साथ यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत की थी। इस बार ईशान और यशस्वी ओपनिंग कर सकते हैं। तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव और चौथे पर तिलक वर्मा का खेलना पक्का है। संजू सैमसन को एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। वहीं, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल भी खेलते नजर आएंगे।

भारतीय टीम गेंदबाजी में भी बदलाव कर सकती है। आवेश खान को अर्शदीप सिंह की जगह मौका मिल सकता है। अर्शदीप अभी तक सीरीज में छाप नहीं छोड़ पाए हैं। डेथ ओवर में उनके खिलाफ रन भी बन रहे। ऐसे में आवेश टीम में आ सकते हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में और कोई बदलाव होता नहीं दिख रहा है। कुलदीप और चहल एक बार फिर प्रमुख स्पिनर हो सकते हैं। तेज गेंदबाजी में आवेश का साथ देने के लिए मुकेश कुमार होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *