आवाज़ ए हिमाचल
बारबाडोस। भारतीय टीम टेस्ट के बाद अब वेस्टइंडीज से वनडे सीरीज में भिड़ेगी। भारत ने टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम की। दोनों टीमों के बीच गुरुवार (27 जुलाई) से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। पहला मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर होगा। भारत की इस सीरीज के साथ वल्र्ड कप 2023 की तैयारी शुरू हो जाएगी, जो अक्तूबर-नवंबर में खेला जाएगा। वहीं, वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेगी, क्योंकि कैरेबियाई टीम क्वालिफाई करने में नाकाम रही। हालांकि, वेस्टइंडीज की निगाह भारत के खिलाफ नए सिरे से शुरुआत करने पर होगी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 139 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। भारत का इस दौरान पलड़ा भारी रहा है। टीम इंडिया ने 70, जबकि वेस्टइंडीज ने 63 मैचों में बाजी मारी है। चार मैचों का नतीजा नहीं निकला और दो मुकाबले टाई रहे। दोनों टीमों ने पिछले साल तीन मैचों की दो वनडे सीरीज खेलीं, जिसमें भारत ने सूपड़ा साफ किया। एक सीरीज भारत और एक सीरीज वेस्टइंडीज में खेली गई। भातरीय टीम ने कैरेबियाई सरजमीं पर आखिरी 10 मैचों में से 9 में जीत हासिल की है। वहीं, दोनों टीमों के सरजमीं के ओवरऑल आंकड़ों की बात करें तो वेस्टइंडीज को मामूली बढ़त हासिल है। दोनों का यहां 42 मैचों में आमना-सामना हुआ। वेस्टइंडीज ने अपने घर में भारत के खिलाफ 20 मैच जीते। दूसरी ओर, टीम इंडिया ने 19 मैचों में विजयी परचम फहराया। भारत ने 17 साल से वेस्टइंडीज के हाथों कोई वनडे सीरीज नहीं गंवाई है।
भारत ने लगातार 12 सीरीज (भारत में सात और वेस्टइंडीज में पांच) पर कब्जा जमाया और अब टीम 13वीं जीतने की फिराक में होगी। वेस्टइंडीज ने भारत से आखिरी बार वनडे सीरीज साल 2006 में जीती थी। वेस्टइंडीज ने तब भारतीय टीम को अपने घर पर 4-1 से मात दी थी।
भारतीय टीम:-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), शार्दुल ठाकुर, आर जड़ेजा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव
वेस्टइंडीज टीम:-
शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उपकप्तान), एलिक एथनेज, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, केविन सिंक्लेयर, ओशेन थॉमस, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, कीकी कार्टी।