आवाज़ ए हिमाचल
07 दिसंबर। सोमवार को भारत और रूस ने रक्षा क्षेत्र में सहयोग और भागीदारी को मजबूत बनाने के लिए 4 समझौतों, अनुबंधों और प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए, जिनमें सेना के लिए छह लाख एके-203 असाल्ट रायफल खरीदने का सौदा भी शामिल है।
रक्षा सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोएगु की सह अध्यक्षता में सैन्य तथा सैन्य तकनीकी आयोग पर भारत-रूस अंतर सरकारी आयोग की 20वीं बैठक के दौरान इन समझौतों और अनुबंधों तथा प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए गए।