आवाज ए हिमाचल
22 जून। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के चौथे दिन का खेल बारिश के कारण धुल गया। साउथैम्पटन में सोमवार सुबह से हो रही बारिश शाम तक नहीं रुकी। मैदान से पानी निकालने तक का समय नहीं मिला। पहली पारी में न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 101 रन है। कप्तान केन विलियम्सन 12 रन और रॉस टेलर बगैर खाता खोले खेल रहे हैं।
टीम इंडिया ने पहली पारी में 217 रन बनाए थे। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ अब भी 116 रन से आगे है। मैच के पांचवें दिन यानी मंगलवार को भी बारिश की आशंका है। ऐसे में रिजर्व डे में मैच कराया जाना तय माना जा रहा है। हालांकि, मौजूदा टेस्ट के बारिश के कारण ड्रॉ होने की संभावना ज्यादा है।