आवाज़ ए हिमाचल
08 अप्रैल। भारत और चीन के बीच तनावों को सुलझाने के लिए कमांडर स्तर की वार्ता के कई दौर हो चुके हैं और अब शुक्रवार को 11वें दौर की वार्ता पूर्वी लद्दाख के चुसुल में होगी। इसमें दोनों देशों के बीच जारी तनाव को कम करने पर चर्चा होनी है। यह जानकारी भारतीय सेना के सूत्रों से गुरुवार को दी गई। इसके अनुसार, भारत गोगरा और हॉट स्प्रिंग्स से सैनिकों की जल्द वापसी के मुद्दे को उठाएगा साथ ही देपसांग में लंबित मुद्दों के समाधान पर भी जोर दिया जाएगा।
इसमें यह भी बताया गया है कि दोनों पक्षों के बीच पहले ही 11 वें दौर की वार्ता को लेकर विचारों का आदान-प्रदान किया गया। बता दें कि पिछले वर्ष पैंगोंग झील वाले क्षेत्र में दोनों देशों के बीच हिंसक झड़प के बाद दोनों पक्षों ने भारी हथियारों के साथ सीमा पर हजारों सैनिक तैनात किए थे।