आवाज ए हिमाचल
इंदौर। भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी केएल राहुल ने इंदौर पहुंचने से पहले इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘मोहाली में जीते, इंदौर नेक्स्ट लिखा है। दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। यह होलकर स्टेडियम में होने वाला 7वां वनडे मैच होगा। दोनों टीमें शनिवार शाम 5:50 बजे चार्टर्ड प्लेन से मोहाली से इंदौर पहुंच चुकी हैं। इंदौर में अंतिम मुकाबला भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच था। लोगों को परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान दिया है। इससे लोग जान सकेंगे कि उन्हें कहां से आवाजाही करना है। यह व्यवस्था 24 तारीख को सुबह 11 बजे से मैच समाप्त होने तक ही प्रभावशील रहेगी। पहले वनडे में भारतीय टीम के लिए मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी में जबकि शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अद्र्धशतकीय पारी खेली थी। हालांकि श्रेयस अय्यर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे। ऐसे में अय्यर की कोशिश होगी कि वह इंदौर वनडे में कुछ रन अपने नाम पर जोडऩे का प्रयास करेंगे, जबकि स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बीच के ओवरों में विकेट हासिल करने के लिए बेताब होंगे।
वहीं टीम के प्रमुख खिलाडिय़ों के बिना खेल रही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में आसानी से जीत दर्ज की और वह बड़े स्कोर के लिए मशहूर होलकर स्टेडियम में सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेगी।