भारतीय स्टेट बैंक भरेगा लिपिक के लिए 5121 पद

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

04 मई। भारतीय स्टेट बैंक में स्नातक युवाओं के लिए लिपिक बनने का सुनहरा मौका है। एसबीआई ने 5121 लिपिक के पदों हेतु भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इन पदों लिए आवेदक को आईवीपीएस की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मई है। जून महीने में लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा देने वाले युवाओं की सुविधा के लिए प्रदेश के हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और ऊना में परीक्षा केंद्र स्थापित होंगे। आवेदनकर्ता की आयु 20 वर्ष से 28 वर्ष के बीच निर्धारित की गयी है।

सामान्य, ओबीसी और ईडब्लूएस अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क 750 रुपये रहेगी, जबकि आरक्षित वर्ग के लिए कोई भी फीस नहीं देनी होगी। अभ्यर्थी डेबिट, क्रेडिट और नेटबैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन फीस दे सकते हैं। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी का किसी भी अवस्था में स्नातक होना आवश्यक  है। क्लर्क भर्ती में अभ्यर्थी को दो चरणों में परीक्षा देनी होगी। प्रथम चरण में 100 अंकों की परीक्षा होगी। जबकि दूसरे चरण में 200 अंकों की परीक्षा होगी। इस बार परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *