भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर जीता गोल्ड मेडल

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

नई दिल्ली। एशियन गेम्स 2023 में महिला क्रिकेट में भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया है। फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम का श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 116 रन ही बनाने में सफलता हासिल की, इसके बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारत ने श्रीलंका को 20 ओवरों में 97 के स्कोर पर ही रोक दिया।

भारत की तरफ से गेंदबाजी में 18 साल की तितास साधु ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किये,वहीं राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2 विकेट झटके। टीम इंडिया की बल्लेबाजी में जेमिमा रोड्रिगेज ने 42 और स्मृति मंधाना ने 46 रनों की पारी खेलकर गोल्ड मेडल हासिल करने में अहम भूमिका निभाई।

फाइनल मुकाबले में लगातार विकेट गिरने की वजह से श्रीलंकाई टीम पर दबाव बढ़ता चला गया, इसी वजह से वह 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 97 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी। भारत ने ये मुकाबला 19 रनों के अंतर से जीत लिया। भारत के लिए गेंदबाजी में तितास साधु ने 3 जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2 वहीं दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य और पूजा वस्त्राकर ने 1-1 विकेट हासिल किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई खेल 2022 में स्वर्ण पदक जीतने पर भारत की महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी है।
उधर,प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारी क्रिकेट टीम ने कितना शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने एशियाई खेलों में महिला क्रिकेट में स्वर्ण पदक हासिल किया। देश उनकी अतुलनीय उपलब्धि पर प्रसन्न है। हमारी बेटियां अपनी प्रतिभा, दृढता और टीम भावना के बल पर खेल के मैदान में भी तिरंगे को ऊंचा रख रही हैं। “आपकी शानदार जीत के लिए बधाई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *