आवाज़ ए हिमाचल
नाहन। भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तानी जिला सिरमौर के शिलाई की रितु नेगी को मिली है। बुधवार को 12 सदस्यीय भारतीय महिला कबड्डी टीम पंजाब के पटियाला से दिल्ली के लिए रवाना हो गई। हरियाणा की प्रियंका पिलानी को उपकप्तानी सौंपी गई है। बता दें कि चीन के हांगझोऊ में होने वाली 19वीं एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम में प्रदेश की पांच खिलाडिय़ों में सिरमौर जिले के शिलाई क्षेत्र की तीन बेटियां शामिल हैं।
इनमें सिरमौर की रितु नेगी, पुष्पा राणा और सुषमा शर्मा के साथ जिला सोलन की ज्योति और बिलासपुर की निधि शर्मा देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र के शरोग गांव की रितु नेगी भारतीय महिला कबड्डी टीम के कप्तान बनने से क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
19वें एशियाड खेलों के लिए रितु नेगी टीम सहित पंजाब के पटियाला से दिल्ली के लिए निकल गई हैं। दिल्ली एयरपोर्ट से पूरी भारतीय महिला टीम चीन के लिए स्वर्ण पदक जीतने के लक्ष्य लेकर उड़ान भरेगी। रितु नेगी एक बेहतरीन कबड्डी राइट कॉर्नर डिफेंडर हैं। पहले भी जूनियर इंडिया टीम के लिए कप्तानी करके 2011 में मलेशिया से स्वर्ण पदक हासिल कर चुकी है।
इसके पश्चात 2018 में 18वीं एशियन गेम्स में भारत के लिए इंडोनेशिया से रजत पदक प्राप्त किया है। 2019 में साउथ एशियन गेम्स में नेपाल से स्वर्ण पदक जीता था। रितु नेगी 2013 से लगातार भारतीय रेवले की टीम से खेलती आ रही है। इससे पूर्व वह हिमाचल के लिए कई पदक जीत चुकी हैं। उधर रितु नेगी के पिता भवान नेगी ने बेटी को भारतीय टीम का कप्तान चुने जाने पर बधाई दी है।