आवाज ए हिमाचल
18 जुलाई । भारतीय प्रत्यक्ष बिक्री बाजार-डायरेक्ट मार्केटिंग वर्ष 2019-20 में 28 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 167 अरब 76 करोड़ 20 लाख रुपए का रहा है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोम प्रकाश ने ऑनलाइन इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन- आईडीएसए की वार्षिक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि सरकार देश में कारोबार के अनुकूल माहौल तैयार कर रही है।
देश में लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में प्रत्यक्ष बिक्री कारोबार का महत्वपूर्ण स्थान है। आईडीएसए को इन अवसरों का फायदा उठाना चाहिए। इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन की अध्यक्ष ने बताया कि कोविड महामारी के बावजूद देश में प्रत्यक्ष बिक्री कारोबार में वृद्धि हुई है।