: विभिन्न मुद्दों को लेकर बीमा प्रबंधन और केंद्र सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
आवाज ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। जीवन बीमा निगम के प्रांगण में आज बीमा कर्मचारियों के जोइंट फोरम के तहत अधिकारियों और कर्मचारियों ने आज रोष प्रर्दशन किया और बीमा प्रबंधन तथा केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर गुब्बार निकाला। यूनियन के मण्डल अध्यक्ष सुभाष चंद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीमा प्रबंधन और केंद्र सरकार पेंशनरों के लिए फ़ैमिली पेंशन जो कि मूल वेतन का 15% देय है उसे बढ़ाकर 30% कर उसकी अधिसूचना जारी करे। उन्होंने कहा कि उनकी पेंशन अपडेशन हर वेतन के साथ स्वतः ही हो जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम के तहत आने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों का अंशदान निगम 10% से बढ़ाकर 14% करे। उन्होंने 1 अगस्त 2022 से लंबित वेतन समझौते को जल्द सम्पन्न करने के लिए निगम प्रबंधन और सरकार पहल करे।