आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
30 मार्च।भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से प्रदेश को सूखाग्रस्त राज्य घोषित करने की मांग की है, साथ ही रबी फसलों को हुए नुकसान से किसानों को सीधी राहत देने की उम्मीद सरकार से लगाई है। मंगलवार को भारतीय किसान संघ ने इस संधर्भ में एसडीएम नूरपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में किसान संघ ने कहा है कि वर्ष 2020-21 में औसत से 60 प्रतिशत कम बारिश हुई है, साथ ही हिमपात भी कम हुआ है जिसके कारण सूखे की स्थिति बन गई है। संघ का कहना है कि इसका असर सीधा रबी फसलों पर हुआ है। वहीं भूमि जल के रिचार्ज ना होने के कारण खड्ड, नाले और प्राकृतिक स्त्रोत भी सूखने लगे हैं। यही वजह है कि गेहूं, चना, जौ, मटर और आलू ली फसलें नष्ट हो चुकी हैं। असिंचित क्षेत्रों में यह प्रभाव 80 फीसदी तक है। संघ के कहना है कि कृषि विभाग ने एक माह पूर्व अपनी रिपोर्ट में सूखे का प्रभाव 30 से 40 प्रतिशत आंका था अब वो 70 से 80 प्रतिशत है। किसान संघ ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि मौजूदा हालात को देखते हुए प्रदेश को सूखाग्रस्त राज्य घोषित किया जाए साथ ही किसानों की जो रवि फसल का नुकसान हुआ है उसका मुआवजा प्रति बीघा के हिसाब से किसानों के खाते में सीधा इस दौरान संघ के नूरपुर अध्यक्ष सतीश धीमान, अरविंदर सिंह, सरवन सिंह, रशपाल सिंह, सुभाष सिंह, होशियार सिंह और हरबंस सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।