आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबी एन
11 फरवरी। पहाड़ी क्षेत्र साई से किसान संगठन साईं जॉन के अध्यक्ष मेजर सूबेदार एन राम व भारतीय किसान संगठन के प्रदेश के कार्यकारिणी मेंबर आरएल ठाकुर, भाजपा नेत्री बलमा शर्मा, कोमल, सूरज ने हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग की है की बद्दी को भी जिला बनाया जाए।
बद्दी के साथ लगभग 4 विधानसभा क्षेत्र की पंचायतें लगती हैं। उक्त पंचायतें भी बद्दी के जिला बनने से अच्छी सुविधाएं ले सकती हैं क्योंकि उन्हें सोलन दूर पड़ता है। कसौली विधानसभा क्षेत्र से भी काफी पंचायतें बद्दी के साथ लगती हैं।
बद्दी में देश का 90 प्रतिशत उद्योग होने के कारण व अन्य पहाड़ी पंचायतों में रहने वाले गरीब किसानों को अपने जरूरी कार्य करवाने के लिए सोलन जाना पड़ता है जिससे उन्हें काफी नुकसान होता है और पूरा दिन खराब हो जाता है।
इस समस्या को देखते हुए भारतीय किसान संगठन हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग करता है कि जिस तरह हिमाचल में अन्य जिले बनाए जा रहे हैं उन्हें देखते हुए बद्दी को भी जिला बनाया जाए जिससे कि हिमाचल प्रदेश के बद्दी के साथ लगे हुए गरीब किसानों को भी कुछ राहत मिल सके।