भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल का नूरपुर दौरा, कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

Spread the love

 

आवाज ए हिमाचल 

 स्वर्ण राणा, नूरपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने आज नूरपुर का दौरा किया जहां वो भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे और 12 जून को जेपी नड्डा के नूरपुर दौरे की तैयारियों को लेकर भी समीक्षा बैठक की।गौरतलब है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 12 जून को नूरपुर आएंगे जहां वो संगठनात्मक जिला नूरपुर के कार्यालय का उद्धघाटन करेंगे और साथ ही जसूर में विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने 9 वर्ष में अभूतपूर्व कार्य किए है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबी हटाओ का नारा देकर सत्ता में आई थी लेकिन वो मात्र नारे तक ही सीमित रही। लेकिन 2014 में जब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सत्तासीन हुई तो 9 वर्ष में उसने गरीबों को मुख्यधारा में लाने का काम किया।उन्होंने कहा कि चाहे 48 करोड़ लोगों को जनधन योजना से जोड़ना हो, 11.50 करोड़ शौचालयों का निर्माण कराना हो, साढ़े तीन करोड़ पक्के मकान बनाने हो या फिर 80 करोड़ जनता को ढाई वर्ष तक कॅरोना काल मे 5 किलो मुफ्त राशन देना हो, यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीबों को मुख्यधारा में लाकर देश के विकास में भागीदार बनाने की सोच का परिणाम है। उन्होंने कहा कि आज भारत पूरी दुनिया में एक महाशक्ति के रूप में उभरा है।

उन्होंने कहा कि जहां 2014 से पहले भारत की अर्थव्यवस्था दसवें स्थान पर थी वहीं आज भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है। डॉ बिंदल ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वो ऐसे नेता है जो विदेशों में जाकर देश को अपमानित करने वाले वक्तव्य देते है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर भाजपा ने महाजनसंपर्क अभियान शुरू किया है जिसमें वो लाखों विशिष्ट परिवारों के घरों में पहुंच कर केंद्र की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर रहे है।उन्होंने दावा किया कि देश की जनता तीसरी बार भाजपा सरकार पर विश्वास जताते हुए उसे पुनः सत्तासीन करेगी।

इस अवसर पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार, पूर्व वनमंत्री राकेश पठानिया,भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राकेश शर्मा,स्थानीय विधायक रणबीर सिंह निक्का सहित वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित रहे।

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *