प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से शाहपुर के पूर्व विधायक राम रत्न पटाकू को किया याद
आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। विजय संकल्प रैली के लिए शाहपुर के चंबी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने अपने भाषण में अपनापन दिखा कर लोगों के दिलों में जगह बना गए। प्रधानमंत्री ने मंच पर आते ही सबसे पहले कांगड़ी भाषा में अपना भाषण शुरू किया। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि “अगले पंज साल,कांगड़े दी तरक्की, विकास रोजगार, कने विश्वास दे हुन्न, तई अज तुआडे ने गल करना इथु आया, तुआडे ने गल करी ने मिंजो बड़ा खरा लगदा”
इस दौरान उन्होंने राम रत्न पटाकू सहित नजदीकी विधानसभा क्षेत्रों के पूर्व विधायकों के नाम लेकर वोट साधने के प्रयास भी किया। उन्होंने कोटला, शाहपुर, काठगढ़ व बैजनाथ शिव मंदिर का जिक्र कर अपनापन दिखाया। उन्होंने कहा कि यहां से उनकी अनेकों यादे जुड़ी है। पूर्व में वे एक बार जब वे रथ यात्रा लेकर कोटला से होते हुए शाहपुर पहुंचे थे तो उन्होंने यहां बाजार में एक बहुत बड़ी जनसभा की थी। इस जनसभा के चर्चे कई दिनों तक रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भारी भीड़ उमड़ी। यह रैली शाहपुर से भाजपा प्रत्याशी सरवीन चौधरी को संजीवनी दे गई।
प्रधानमंत्री ने कहा कि काठगढ़ से बैजनाथ तक यहां शिव भगवान का वास है। उन्होंने शाहपुर के पूर्व विधायक राम रत्न पटाकू, भटियात के पूर्व विधायक किशोरी लाल, जयसिंहपुर के पूर्व विधायक आत्मा राम, कांगड़ा के पूर्व विधायक चौधरी विद्या सागर का नाम लेकर कहा कि इन सभी लोगों के साथ उन्हें काम करने का मौका मिला है। अपने विधायकों का नाम प्रधानमंत्री की जुबानी सुन कर लोग गदगद हो गए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जोरदार हमला भी बोला। उन्होंने चंबी मैदान से केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का जिक्र कर महिला मतदाताओं को साधने के प्रयास भी किया।
उन्होंने कहा कि उनका जिला कांगड़ा से उनका रिश्ता बहुत पुराना है तथा वे यहां की जनता से आर्शीवाद लेने आए हैं। प्रधानमंत्री में अपने शुरूआती भाषण में कहा कि आज कांगड़ा में हूं तो सभी पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं। सबसे पहले उन्होंने कहा कि हिमाचल पूर्व मंत्री शांता कुमार के साथ वर्षो काम करने का सौभाग्य मिला।
किशन कपूर की पुरानी जीप का भी किया जिक्र
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दौरान कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर की जीप का भी जिक्र किया।उन्होंने कि जब वे कांगड़ा-धर्मशाला में रहते थे तो किशन कपूर की जीप उनके आने जाने का साधन बनती थी।उन्होंने हँसते हुए कहा कि किशन कपूर की जीप जैसे तैसे कर उन्हें ठिकाने पर पहुंचा ही देती थी।उन्होंने कहा कि आज हिमाचल को स्थिर और मजबूत सरकार की जरूरत है, तभी चुनौतियां दूर होंगी और नई ऊंचाईयों को छूआ जाएगा।
पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मानकोटिया का बड़ा कद, मंच पर मिली जगह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चंबी में आयोजित जनसभा हाल ही भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मानकोटिया का कद भी बढ़ा गई। मानकोटिया को न केवल मंच पर जगह दी गई, बल्कि उन्हें प्रधानमंत्री के साथ अगली पंक्ति में भी कुर्सी दी गई। पहली पंक्ति में नगरोटा के विधायक अरुण कुमार कूका, कांगड़ा के विधायक पवन काजल, वन मंत्री राकेश पठानिया, अध्यक्ष सुरेश कश्यप, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरी तरफ सांसद किशन कपूर, राज्य सभा सांसद इंदू गोस्वामी तथा इसके बाद पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह को कुर्सी दी गई थी। मानकोटिया के बाद विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज को जगह दी गई।