आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर
26 फ़रवरी।पंचायती राज प्रकोष्ठ के नवनियुक्त जिला संयोजक सिकन्दर राणा ने आज जिला पार्टी कार्यालय में बैठक की।बैठक में जहां भविष्य में लोकसभा चुनावों को लेकर मंथन किया गया, वहीं जिला कार्यकारिणी और मण्डल स्तर पर संयोजक तथा सह संयोजकों की नियुक्तियां भी की।सिकंदर राणा ने उनकी नियुक्ति के लिए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर,प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल,पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अमर ठाकुर और शिशु धर्मा का आभार जताया।वहीं उन्होंने बताया कि सहसंयोजक करतार सिंह पठानिया के साथ चारों विधानसभाओं में पंचायती राज प्रकोष्ठ का गठन किया गया। नूरपुर से जगदीश सिंह(जग्गू)संयोजक,रोहित पठानिया(लाड्डी) और बलराम सिंह सहसंयोजक,फतेहपुर से संजय धीमान को संयोजक और प्रेमलाल शर्मा व निक्का राम को सहसंयोजक, इन्दौरा से अजय सिंह गुलेरिया संयोजक और रणजीत सिंह सहसंयोजक,ज्वाली विधानसभा से जीएस बेदी संयोजक और अभय सिंह को सहसंयोजक नियुक्त किए गए है।जिला कार्यकारिणी में नूरपुर से शांता कुमार और शिवदेव सिंह(गुछु),इन्दौरा से परमजीत सिंह और सुखविंदर सिंह,फतेहपुर से बृजभूषण शर्मा और हरिंदर पाल सिंह को जिला कार्यकारिणी में शामिल किया गया है।सिकंदर राणा ने बताया कि कार्यकारिणी में अभी और पदों पर नियुक्ति होनी है,जिसमें उन कर्मठ कार्यकर्त्ताओं को प्रकोष्ठ में शामिल किया जाएगा,जो पार्टी में पूरी निष्ठा के साथ काम करने के लिए सजग हों।उन्होंने लोकसभा चुनावों को लेकर कहा कि पंचायती राज प्रकोष्ठ बूथ स्तर पर कार्य करते हुए हर घर तक पहुंचेगा और केंद्र सरकार की जनहित नीतियों से अवगत कराते हुए उन्हें पार्टी के साथ जोड़ेगा,ताकि जिला नूरपुर से भारी बहुमत के साथ भाजपा प्रत्याशी की जीत को सुनिश्चित किया जा सके।