भाजपा ने मध्य प्रदेश में नए सीएम के नाम की घोषणा कर सबको चौंकाया

Spread the love

भाजपा शिवराज ने मोहन यादव को पहनाया कमल का हार

आवाज़ ए हिमाचल

मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश में नए सीएम के नाम की घोषणा कर दी गई है। राज्य का नया सीएम मोहन यादव को बनाया गया है। आज विधायक दल की बैठक में दल का नेता चुना गया। इस बैठक के बाद मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। बीजेपी ने कुछ महीने पहले विधानसभा चुनाव से पहले अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बिना चुनाव ही लड़ा था। जिसके कारण इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि मुख्यमंत्री कौन होगा।

बता दें कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 163 सीटें जीती है। दूसरे नंबर पर कांग्रेस रही थी। एक निर्दल प्रत्याशी ने सीट हासिल की है। एमपी सीएम पद की रेस में कई दिग्गज नाम शामिल थे। जिसमें प्रह्लाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर, वीडी शर्मा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय जैसे कई नाम शामिल थे। जिसमें केंद्रिय मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बीजेपी ने सबको चौंकाते हुए मोहन यादव को नया मुख्यमंत्री बनाया है।

 

उज्जैन के दक्षिण सीट से मोहन यादव ने जीत हासिल की है। बता दें कि मोहन यादव उच्च शिक्षा मंत्री रह चुके हैं। लगातार तीसरी बार चुनाव जीतकर उज्जैन दक्षिण सीट पर कब्जा किया है। ये लगातार तीसरी बार चुनाव जीते हैं। 2013 में पहली बार विधायक बने। शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। बता दें कि बीजेपी ने 9 दिन मंथन करने के बाद सबको चौंका दिया है। बीजेपी के भोपाल दफ्तर में नवनिर्वाचित विधायकों ने नए सीएम के नाम पर मोहर लगा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *