भाजपा ने देहरा को हमेशा नकारा, अब बदला लेने का वक्त: डॉ. राजेश

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

 देहरा। कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. राजेश शर्मा ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि उसने सत्ता का खुल कर दुरपयोग करते हुए प्रदेश को आर्थिक कंगाली पर लाकर खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश 70 हजार करोड़ के कर्ज में डूब गया है। प्रदेश में बेरोजगारी का आंकड़ा 10 लाख से ऊपर चला गया है। देहरा विधानसभा क्षेत्र को बीते पांच वर्ष पूरी तरह से नकार दिया गया। इसलिए आज हालात ये हैं कि देहरा का हर शख्स बोल उठा है कि भाजपा ने उनके साथ अन्याय किया है, अब इस भगवां पार्टी से बदला लिया जाएगा।

 पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने सदैव ही प्रदेश का संतुलित विकास किया, जबकि भाजपा ने इसमें बड़ा भेदभाव किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने इस कार्यकाल में केवल उन योजनाओं के फीते काटे जो पूर्व वीरभद्र की कांग्रेस सरकार ने शुरू किए थे। उन्होंने कहा कि सीएम ने अभी कुछ माह पूर्व आनन-फानन में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बगैर किसी बजट के घोषणाएं कर लोगो को गुमराह करने का असफल प्रयास किया है।

 उन्होंने कहा कि अपने पांच साल के कार्यकाल में उन्होंने कभी भी प्रदेश की समस्याओं की कोई सुध नहीं ली। कर्मचारियों से भेदभाव किया। डॉ राजेश ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने के बाद कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन को तुरंत बहाल करेगी। सरकारी कार्यलयों में पड़े रिक्त पदों को भरा जाएगा । इसके अतिरिक्त मंहगाई से राहत देने के लिए महिलाओं को हर माह 1500 रुपए की आर्थिक सहायता व घरेलू उयोग की 300 यूनिट बिजली निशुल्क दी जाएगी। डॉ राजेश ने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए 680 करोड़ की एक स्टार्टअप योजना शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो कहती है उसे पूरा करती है। डॉ राजेश ने कांग्रेस को मजबूत करने व आमजन से वोट देने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *