आवाज़ ए हिमाचल
भोपाल। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वढेरा ने गुरुवार को केंद्र और मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने कांग्रेस सरकार द्वारा लोगों को दिए गए ‘अधिकार छीन लिए’ और किसानों को उनका हक नहीं दिया गया। कांग्रेस नेता विधानसभा चुनाव से पहले मंडला जिले में एक जनसभा को संबोधित कर रही थीं। प्रियंका गांधी ने मंडला में बड़ी घोषणाएं करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर जिस स्थान पर 50 प्रतिशत से अधिक आदिवासी आबादी होगी, वहां छठी अनुसूची लागू की जाएगी।
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के बैकलॉग पद तत्काल भरे जाएंगे। इसी के साथ उन्होने कांग्रेस द्वारा ‘पढ़ो और पढ़ाओ योजना’ लागू करने का ऐलान करते हुए कहा कि इसके तहत पहली से 12वीं कक्षा तक स्कूली शिक्षा नि:शुल्क दी जाएगी। वहीं योजनांतर्गत पहली से 8वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को प्रतिमाह 500 रुपए, 9वीं से 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को 1000 रुपए प्रतिमाह और 11-12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को हर महीने 1500 रुपए दिए जाएंगे।