आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन
9 जून: भाजपा नेता व ब्लाक समिति नादौन के पूर्व चेयरमैन रघुबीर सिंह ठाकुर कोरोना काल मे अपने बेहतर कार्य से जनता के बीच अपनी अलग छाप छोड़ रहे हैं।
एक तरफ उन्होंने युवाओं के माध्यम से नियमित रूप से नादौन के सभी बाजारों व सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाइज करवाने का बीड़ा उठाया है वहीं पार्टी के कार्यकर्ताओं व जन प्रतिनिधियों के माध्यम से पंचायतों में गरीब परिवारों को कोरोना से बचाव की किट प्रदान कर रहे हैं।
रघुवीर सिंह ठाकुर ने बताया कि उन्होंने ग्राम पंचायत भदरोल की प्रधान अनीता ठाकुर को कोरोना से बचाव की 20 किट जिसमे डेटोल साबुन,सैनिटाइजर व मास्क शामिल हैं, पंचायत के गरीब व असहाय परिवारों को आबंटित करने हेतु प्रदान की।इसी के साथ अमोघ संकल्प संस्था के अध्यक्ष जगदीप शर्मा व उनके साथी युवाओं को नादौन के मुख्य बाजारों व सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाइज करने हेतु सामग्री की दूसरी खेप सौंपी।जिसमे 400 लीटर सैनिटाइजर व कोरोना से बचाव की 10 किट शामिल है।इन किटों को अति निर्धन परिवारों को प्रदान किया जाएगा ।
रघुवीर सिंह ठाकुर ने लोगों से आग्रह किया है कि बे सभी जरूरत मंद लोगों की सहायता करें और कोरोना से डरे नही बल्कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी एसओपी का पालन करते हुए मास्क का अवश्य प्रयोग करें, सोशल डिस्टेंस बनाये रखे तभी हम कॅरोना को हराने में कामयाब होंगे । कोरोना काल मे किये जा रहे इन पुनीत कार्य के लिए भाजपा नेताओं राजकुमार वर्मा, सुशील कमल, राकेश पटियाल, पंडित शम्भू रतन, अमन गुप्ता, अनिता ठाकुर, रतन चंद भाटिया, रविंदर ठाकुर, जगदीप शर्मा, निखिल ठाकुर इत्यादि ने राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर व रघुबीर ठाकुर के प्रति आभार प्रकट किया।