आवाज़ ए हिमाचल
कांगड़ा। भाजपा नेता मनीष शर्मा ने बताया कि वह बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए कांगड़ा विधानसभा में रोजगार मेला लगाएंगे। यह मेला 20 सितम्बर से 5 अक्तूबर तक चलेगा। यह मेला निकटवर्ती गांव ललेड के शिव मंदिर के निकट मैदान में लगाया जाएगा। इस मेले में लगभग 1500 युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा।
मेले में आईटीआई, डिप्लोमा होल्डर युवाओं को मल्टीनैशनल कंपनियों द्वारा रोजगार दिया जाएगा। इन युवाओं को 1 माह के अंदर रोजगार प्रदान किया जाएगा। रोजगार बद्दी, नालागढ़, ऊना व पांवटा साहिब इत्यादि में दिया जाएगा। जहां उनकी सुविधा के अनुसार उन्हें रोजगार दिया जाएगा।
शर्मा ने बताया कि लगभग 1500 युवाओं को कांगड़ा विधानसभा से रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 27 कंपनियों के साथ एमओयू साइन किया है।