आवाज ए हिमाचल
शाहपुर
28 मई। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कमल शर्मा शाहपुर की विभिन्न पंचायतों में मास्क व सेनेटाइजर बांटने के साथ क्षेत्र को सैनेटाइज भी कर रहे हैं । वीरवार को कमल ने धारकंडी की 10 पंचायतों में जा कर यह सामान वितरित किया । उन्होंने भत्तला में कैप्टन किशोरी राणा, करेरी प्रधान सुषमा, कनोल में माया देवी, कुठारना में अजय कपूर व प्रधान ज्योति देवी, रिडकमार में प्रधान सुमन भारद्वाज, हार वोह में प्रधान पप्पू तथा भाजयुमों सचिव प्रवीण कुमार, दरीणी में प्रधान शमा महाजन तथा रुलेहड़ में प्रधान आशा देवी व उप प्रधान ओम प्रकाश तथा भलेड पंचायत में कोरोना बचाव के लिए सामान बांटा।
कमल शर्मा ने आवाज ए हिमाचल से बात करते हुए कहा कि वह सेवा भाव से हर पंचायत में जा कर लोगों को मास्क व सेनेटाइजर बांटने के साथ उन्हें इस महामारी के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं ताकि कोरोना की रफ्तार को रोका जा सके । इस मौके पर कमल शर्मा के साथ भाजयुमो के जिला प्रवक्ता वीरेंद्र शर्मा, नितेश कुमार व विशाल कुमार भी साथ रहे । कमल ने लोगों से आग्रह भी किया कि यदि कभी भी समय उन्हें किसी मदद की आवश्यकता पड़े तो वह उनसे संपर्क कर सकते हैं, उन्हें हर तरह की सहायता प्रदान करने की कोशिश की जाएगी।