आवाज़ ए हिमाचल
ऊना। भाजपा के कुछ नेता हिमाचली विरोधी चेहरा दिखा रहे हैं। यह बात उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने मंगलवार को जारी प्रेस बयान में कही। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता हिमाचल के विकास में अड़ंगा डालने का काम कर रहे हैं। प्रदेश के ही कुछ नेता केंद्र सरकार के जरिए हिमाचल के फंड को रोकने का काम कर रहे हैं। उनका मकसद केवल हिमाचल प्रदेश के विकास को रोकना रह गया है, लेकिन ऐसे नेताओं के सपने पूरे नहीं होंगे। उन्हें मुंह की खानी पड़ेगी। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि जनता ऐसे भाजपा नेताओं की असलियत जान जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे नेता भाजपा का भला भी नहीं कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा के अंदर ही विद्रोह हो रहा है। भाजपा के नेता ही एक दूसरे के विरुद्ध साजिश रच रहे हैं और ऊपर से अपनी नेतागिरी चमकाने के लिए कुछ नेता हिमाचल की कांग्रेस सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों से परेशान होकर केंद्र के दरबार में जाकर हिमाचल के आर्थिक हितों को रोकने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का व पेपर लीक का अड्डा, युवाओं से धोखा करते हुए भाजपा ने बना रखा था उस पर कार्रवाई की है, जो परिणाम घोषित होने हैं, उसको लेकर कर काम किया जा रहा है। व्यवस्थाओं को बेहतर करने का काम कांग्रेस की सरकार कर रही है।