आवाज ए हिमाचल
प्रतिनिधि, धर्मशाला
18 दिसम्बर: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मन्त्री एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सुधीर शर्मा ने कहा है कि 27 दिसम्बर को भाजपा अपनी सरकार के चार वर्ष पूर्ण करने का जश्न मंडी में मनाने जा रही है और प्रधानमंत्री मोदी विशेष तौर पर जय राम सरकार की झूठी उपलब्धियों के लिए पीठ थपथपाने भी आ रहे हैं । एक प्रेस विज्ञप्ति में सुधीर शर्मा ने कहा कि भाजपा इन चार साल को स्वर्णिम काल कह रही है लेकिन इसके विपरीत प्रदेश की जनता ने भाजपा सरकार की नकामियो का चवर्ख पहले ही मना दिया है और अगले साल पिण्ड दान भी कर देगी । सुधीर ने कहा कि भाजपा सरकार की उपलब्धि यह रही है कि चार साल में चार हार । उन्होंने कहा कि इन चार सालों में भाजपा सरकार का हिमाचल प्रदेश में राजनीति का महौल विकास के मुद्दों से हटकर निजी व स्वार्थ मुद्दों पर बदल गया है । विकास और रोजगार के नाम पर इनके अपने विधायकों और मन्त्रियों ने सरकार को घेरा, भ्रष्टाचार के आरोप में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को इस्तीफा देना पडा़ । कोरोना काल में दवाईयों व अन्य सामग्री की खरीदफरोख्त के चलते प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को पद से हटाना पडा़, राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण खनन माफ़िया पूरे प्रदेश में अपने पांव पसार रहे हैं । पूर्व मंत्री ने कहा कि 70 प्रतिशत रोजगार देने के मामले में इन्ही के विधायक ने मंत्री को कटघरे में खड़ा कर दिया। धर्मशाला में करोड़ों रुपये से इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया गया और लोगों को झूठे आंकड़े देकर गुमराह किया गया । कोरोना काल में भाजपा सरकार ने लोगों को लावारिस छोड़ दिया और कोरोना महामारी के नाम पर कर्मचारियों, अधिकारियों व जनता से पैसे इकठ्ठे किए और इनके नेताओं ने भ्रष्टाचार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के चार साल भ्रष्टाचार के साल रहे हैं । सुधीर शर्मा ने कहा कि और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल भाजपा सरकार के चवर्ख मनाने जरूर आ रहे हैं, वहां चार वर्ष की धूम भी होगी और धाम भी होगी लेकिन आम जनता की कोई बात नहीं होगी ।