आवाज़ ए हिमाचल
5 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र और तीन विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस ने कमर कस ली है। भाजपा केंद्र और प्रदेश सरकार के करीब चार साल में किए गए विकास कार्यों को लेकर जनता से वोट मांगेगी।
कांग्रेस, महंगाई, बेरोजगारी और सड़कों की दयनीय हालत पर पोस्टर और कार्टून तैयार कर लोगों के बीच जाएगी। अभी पार्टियों की ओर से बैठकों का दौर जारी है। तीन-चार दिन में हाईकमान से प्रत्याशी का नाम घोषित होने के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू होगा। अभी दोनों पार्टियों के नेताओं में उम्मीदवारों को लेकर मंथन चल रहा है।