आवाज़ ए हिमाचल
राजगढ़, 26 फरवरी। हिमाचल प्रदेश राजीव गांधी बिग्रेड कांग्रेस द्वारा शनिवार को राजगढ़ में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष विक्रम कंवर द्वारा की गई।
इस बैठक में बिग्रेड द्वारा आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुये आगामी समय के लिए कार्य करने की रूप रेखा तैयार की गई। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुये विक्रम कंवर ने कहा कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को आम जनता तक पहुंचाएं, ताकि जनता को भाजपा सरकार की असलियत का पता चल सके।
कंवर ने कहा कि भाजपा की कथनी व करनी में बड़ा फर्क है। भाजपा के लोग केवल झूठे वायदे करते हैं। उन्होंने कहा कि उप चुनाव के समय प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पझोता क्षेत्र मे आये थे और करोड़ों रुपये की घोषणाएं की थी मगर उनमें से एक भी घोषणा पूरी नहीं हो पाई है और एक भी पैसा यहां तक नहीं पंहुचा है। कंवर ने कहा कि अगर स्थानीय विधायक की बात करे तो वह क्षेत्र में आती हैं और लाखों रुपये की घोषणाएं करती हैं, मगर उन घोषणाओं का कोई अता पता नहीं चलता। यहाँ तक कि विधायक महिला मंडलों को 10-10 हजार रुपये देने की घोषणा हर क्षेत्र में जाकर करती हैं, मगर 6-6 महीने बीत जाने के बाद भी उन महिला मंडलों को पैसा नहीं मिल पाता और पझोता व रासू मांदर क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं आजादी के 7 दशकों के बाद भी लोगों को नहीं मिल पा रही।
कंवर ने कहा कि क्षेत्र के लोगों का भाजपा से मोह भंग हो चुका है और वे भाजपा छोड़ों कर कांग्रेस पार्टी मे शामिल हो रहे है। इसी कड़ी में आज पैण कुफर गांव के रणजीत कंवर ने भाजपा का दामन छोड़ कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया। इस बैठक में राजगढ़ के सभी जोनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया और आगामी कार्य योजना का ब्लू प्रिंट तैयार किया गया।
इस मौके पर अरूण ठाकुर, कमल रापटा, विकास कंवर, मनीष ठाकुर, नीटू कंवर, रंचित कंवर, सतीश हाब्बी, अमित ठाकुर, रघुवीर सिह, प्रेम सागर, सतीश ठाकुर, अंकित सूद, संदीप शर्मा, रघुवीर चौहान, विवेक कुमार अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।