आवाज़ ए हिमाचल
मंडी। प्रत्यके वर्ष कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की द्वितीया को भाई दूज मनाया जाता है। मंडी में भी यह त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया। बहनों ने भाई को तिलक कर उनकी लंबी आयु के लिए प्रार्थना की। पर्व को लेकर पान की दुकानों में भी काफी भीड़ देखनी को मिली। मान्यता है कि पान भेंट करने से बहनों का सौभाग्य अखंड रहता है।
भैयादूज की पौराणिक कथा के अनुसार इस दिन यमुना भाई यमराज को अपने घर आमंत्रित कर उन्हें तिलक लगाकर अपने हाथ से स्वादिष्ट भोजन कराया, जिससे यमराज बहुत प्रसन्न हुए और उन्होंने अपनी बहन यमुना से वरदान मांगने को कहा। इस पर यमुना ने अपने भाई यम से कहा कि आज के दिन जो बहनें अपने भाई को निमंत्रित अपने घर बुलाकर उन्हें भोजन कराएंगी और उनके माथे पर तिलक लगाएगी, तो उन्हें यम का भय ना हो। तभी से कार्तिक मास की शुक्ल द्वितीया को बहनों द्वारा अपने भाई को भोजन कराकर तिलक लगाया जाता है।