आवाज़ ए हिमाचल
02 अक्तूबर । पाकिस्तान सरकार अब पैसे जुटाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने देश के पहले भांग के खेत का उद्घाटन किया है। इस मौके पर उन्होंने विज्ञान एवं तकनीक मंत्रालय और खासकर पाकिस्तान काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च को सम्मानित किया।
भांग एक मादक पदार्थ होता है, लेकिन दुनिया में कई जगह इसका इस्तेमाल मेडिकल रूप में भी किया जाता है। पाकिस्तान सरकार भांग की खेती को बढ़ावा देना चाहती है, ताकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे बेचकर खासी कमाई की जा सके। ट्विटर पर फवाद चौधरी का कहना है कि इस परियोजना को आगे बढ़ते देखना एक बेहद खुशी की बात है।