भव्य शोभा यात्रा  तथा पूजा अर्चना के साथ शुरू हुआ राज्य स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल

 

                   स्वर्ण राणा,नूरपुर
30 अगस्त । नूरपुर के ऐतिहासिक बृज राज स्वामी मंदिर में राज्य स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारंभ भव्य शोभा यात्रा व मंदिर में पूजा अर्चना के साथ आज सोमवार को हुआ।  जिसमें वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने बतौर मुख्याथिति शिरकत की। इस मौके पर राज्य बचत सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष  संजय गुलेरिया विशिष्ठ अतिथि जबकि उपायुक्त डॉ निपुण जिंदल  विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। वन मंत्री ने लोगों को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि जन्माष्टमी भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव है । उन्होंने कहा कि योगशवर कृष्ण के भगवान गीता के उपदेश अनादि काल से ही जनमानस के लिए जीवन दर्शन प्रस्तुत करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेले और त्यौहार हमारी संस्कृति की पहचान  हैं। इनके आयोजन से नई पीढ़ी को बुजुर्गों से विरासत में मिली सदियों पुरानी संस्कृति  से रूबरू होने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि इस मंदिर के अस्तित्व को मिटाने के लिए पुराने जमाने में  कई बाहरी शक्तियों द्वारा बहुत प्रयास किए गए, लेकिन वे अपने लक्ष्य को पाने में कामयाब नहीं हुए ।
उन्होंने कहा कि बृजराज स्वामी का यह सदियों पुराना ऐतिहासिक मंदिर है तथा यहां के जन्माष्टमी उत्सव का अपना अलग महत्व है।पठानिया ने बृजराज मंदिर के पुनः निर्माण करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने जिस तरह इस मंदिर को लूटा,जहाँ तोड़ फोड़ की ऐसे में जरूरी है कि अब इस मंदिर के उस पौराणिक इतिहास को पुनः संवारा जाए। उन्होंने मंदिर कमेटी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सदस्यों की कड़ी मेहनत और लग्न से मंदिर में विकास कार्य निरन्तर जारी हैं ।  उन्होंने कहा कि मंदिर के उत्थान  तथा मेले के विस्तार के लिए वह मंदिर ट्रस्ट को हर संभव सहयोग प्रदान करेंगें। उन्होंने  जन्माष्टमी उत्सव को राज्य स्तरीय  दर्जा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर का विशेष आभार व्यक्त किया।  उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रह कर बुजुर्गों से विरासत में मिली संस्कृति को सहेज कर रखने की अपील की। उन्होंने उत्सव के सफल आयोजन के लिए नूरपुर प्रशासन, मेला कमेटी तथा नगर परिषद नूरपुर के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि उनके बेहतर तालमेल व सयुंक्त प्रयासों से ही इस महोत्सव का सफल आयोजन सुनिश्चित हो सका है।
 उन्होंने स्वर्गीय आरके महाजन द्वारा मंदिर के उत्थान व विकास कार्यों के  साथ-साथ  जन्माष्टमी महोत्सव में  दिए गए योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया । उन्होंने कहा कि उनके द्वारा समाजसेवा में दिए गए बहुमूल्य योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। इस अवसर पर वन मंत्री तथा अन्य अतिथियों ने मंदिर में पूजा अर्चना की तथा भव्य शोभा यात्रा में भी भाग लिया। वन मंत्री ने इस अवसर पर  नगर पार्षदों, नूरपुर प्रेस क्लब के सदस्यों तथा  अन्य गणमान्य लोगों सहित कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छोटे बच्चों  को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर स्वर्गीय आरके महाजन के भाई योगेश महाजन तथा बेटे गौरव महाजन ने भी मुख्यातिथि तथा अन्य मेहमानों को भगवान बृजराज स्वामी के फोटो भेंट कर सम्मानित किया।इससे पहले,  एसडीएम अनिल भारद्वाज ने मुख्यातिथि तथा अन्य  लोगों का स्वागत किया।  इस मौके पर नन्हें मुन्ने बच्चों ने भगवान कृष्ण पर कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।
ये रहे मौजूद
 इस अवसर पर एसडीएम अनिल भारद्वाज, डीएफओ विकल्प यादव,  तहसीलदार सुरभि नेगी, नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक शर्मा, उपाध्यक्ष रजनी महाजन, वन मंत्री की धर्मपत्नी वंदना पठानिया, उपायुक्त की धर्मपत्नी डॉ निधि जिंदल, लोक निर्माण के अधिशासी अभियंता जेएस राणा, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अमित डोगरा, नगर पार्षद, नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा,   मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, भाजपा नेता भवानी सिंह, अंशुल कोरला, कुंदन मैहरा, अराजपत्रित  कर्मचारी  महासंघ नूरपुर के अध्यक्ष राजेश सहोत्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, ज़िला परिषद व बीडीसी के सदस्य, पंचायतों के प्रधान एवं मंदिर व मेला कमेटी के सदस्य व बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *