भव्य शोभा यात्रा के साथ हुआ राज्य स्तरीय लिदबड़ मेले का आगाज,डीसी कांगड़ा ने की शिरकत

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

24 मार्च।जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय लिदबड़ मेले का भव्य शोभा यात्रा के साथ आज सोमवार को आगाज हुआ। उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा की अध्यक्षता में सभी मेला कमेटी सदस्यों और क्षेत्र वासियों ने धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली। क्षेत्र के लिए विशेष महत्व रखने वाले इस चार दिवसीय मेले का शुभारंभ करते हुए उपायुक्त ने मेलों और उत्सवों को जीवंत रखने के लिए सबकी सक्रिय भागीदारी पर बल दिया। नगरोटा के प्राचीन माता नारदा शारदा मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के साथ उपायुक्त ने राज्य स्तरीय लिदबड़ मेले का शुभारंभ किया। इसके उपरांत उपायुक्त कांगड़ा, मेला कमेटी के सदस्यों और नगरोटा वासियों ने मिलकर लिदबड़ मेला अखाड़ा स्थल तक शोभायात्रा निकाली।बता दें, राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड (कैबिनेट रैंक) आर.एस बाली के प्रयासों से जिला कांगड़ा के इस सुप्रसिद्ध लिदबड़ मेले को सरकार द्वारा हाल ही में जिला स्तरीय से राज्य स्तरीय मेले का दर्जा दिया गया है। उपायुक्त ने सभी नगरोटा वासियों को लिदबड़ मेले के जिला स्तरीय से राज्य स्तरीय होने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा इस ऐतिहासिक मेले का राज्य स्तरीय होना सभी क्षेत्र वासियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि मेले हमारी समृद्ध सभ्यता और सांस्कृतिक धरोहर के प्रतीक हैं। इन आयोजनों के माध्यम से न केवल आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा मिलता है, बल्कि हमारी प्राचीन सांस्कृतिक विरासत को भी संरक्षित करने में ये अहम भूमिका निभाते हैं।उन्होंने कहा कि मेलों में मनोरंजन के साथ-साथ व्यापार और सांस्कृतिक गतिविधियों को संरक्षण व बढ़ावा भी मिलता है। उन्होने कहा कि इन उत्सवों में आयोजित होने वाले आयोजनों में खेलों, संस्कृति कार्यक्रमों के आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को अवसर मिलता है। मेला कमेटी के सदस्यों ने उपयुक्त कांगड़ा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उपायुक्त कांगड़ा ने मेला कमेटी सदस्यों साथ प्राचीन वाद्य यंत्र व नगाड़ों को भी बजाया।

बाल नगरोटा केसरी बने कांगड़ा के रजत
मेले के प्रथम दिन बच्चों के दंगल का आयोजन किया गया जिसमें नगरोटा, कांगड़ा व अन्य क्षेत्रों से आए बच्चों ने भाग लिया। आयोजकों ने बताया कि बच्चों का दंगल यहां आए लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। उन्होंने बताया कि बच्चों के दंगल में विजेता को बाल नगरोटा केसरी का टाइटल दिया गया। बच्चों के दंगल में कांगड़ा के रजत विजेता रहे, वहीं अमृतसर के शेरू उपविजेता रहे।
यह रहे उपस्थितमेले के शुभारंभ में उपायुक्त कांगड़ा सहित एसडीएम कांगड़ा मुनीष शर्मा, बीडीओ लतिका, तहसील कल्याण अधिकारी दीपाली, इओ कंचन वाला, कानूनगो कृष्ण, मानसिंह, प्रताप रियाड़ अरुण कटोच, मदन शर्मा, असीम गिल, नवनीत मिश्रा, संजीव ठाकुर, अरविंद चौधरी, सुभाष चंद, मुल्तान सिंह, अजय सिपहिया, मनीष, गुरबचन सिंह, पूनम कपूर, कांता पठानिया, मीनाक्षी धीमान, अशोक सरोत्री, अनुज कुमार, शिवकुमार अर्पना, लेखराज, हंसराज, दिलीप कुमार, प्रकाश चंद, अन्य मेला कमेटी सदस्य और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *