भर्तियों में गड़बड़, तो जांच करवाए सरकार: जयराम ठाकुर

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

मंडी। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का कहना है कि भर्तियों में अनिमितताओं के नाम से मंडी यूनिवर्सिटी को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। अगर भर्तियों में अनिमितताएं हुई हैं, तो सरकार इसकी विजिलेंस जांच क्यों नहीं करवा रही है। जांच करवा कर सरकार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे, लेकिन यूनिवर्सिटी को अगर बंद करने का प्रयास किया तो भाजपा चुप नहीं बैठेगी। यहां पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि अपने पहले ही बजट सत्र में कांग्रेस सरकार विपक्ष के सवालों के आगे बेबस नजऱ आई, जबकि भाजपा की ओर से विपक्ष की भूमिका महत्त्वपूर्ण रही।

जयराम ने कहा कि हिमाचल सरकार सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी को बंद करने के लिए साजिश रच रही है। नियुक्तियों को लेकर बदनाम करने और फि र लोगों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि एसपीयू के वीसी और प्रो वीसी को वापस भेज दिया गया है, जबकि 35000 विद्यार्थियों की परीक्षा 17 अप्रैल से है और अभी यूनिवर्सिटी के पास कोई अधिकारी नहीं है।

इस अवसर पर सदर के विधायक एवं पूर्व मंत्री अनिल शर्मा, द्रंग के विधायक पूर्ण ठाकुर, जिला भाजपा अध्यक्ष रणवीर सिंह और दीपाली जसवाल मौजूद रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *