आवाज़ ए हिमाचल
मनीष ठाकुर, भरमौर। एनएसएस (Half Unit) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पूलन जिला चम्बा द्बारा अपने सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान ग्राम पंचायत पूलन में वन भूमि में पौधा रोपण किया गया, जिसमें मुख्य रूप से उषा कुमारी ( NSS परियोजना अधिकारी) और स्वयसेवियों ने 50 चील और देवदार के पौधो का रोपण किया।
इसके साथ इस पौधारोपण कार्यक्रम में संजय ठाकुर (Forest Grourd) और स्थानीय गांव के लोगों ने भी अपना सहयोग किया। संजय ठाकुर ने बच्चों को अपने-अपने नाम से एक पौधा रोपने के लिए प्रेरित किया।