आवाज़ ए हिमाचल
मनीष ठाकुर, भरमौर। भरमौर उपमंडल की होली घाटी के तहत पड़ने वाली की ग्राम पंचायत होली के झड़ौता गांव में गत देर-शाम आग लगने के कारण तीन मंजिला 2 मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार इस अग्निकांड में पीड़ित साहिल ठाकुर के परिवार को भारी नुक्सान हुआ है। घर में लगी आग को देख चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई, जिसे देख ग्रामीण भी मौके पर एकत्रित हो गए। शॉर्ट सर्किट के कारण लकड़ी से बना पूरा मकान मिनटों में राख के ढेर में तब्दील हो गया। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का भरपूर प्रयास किया।
इस घटना में बलबिंद्र सिंह, विनोद कुमार पुत्र किरपु राम तथा दिलवर,चतर सिंह, किशोरी लाल, सुरिंदर तथा संजय कुमार पुत्र धन्नू राम के घर आग की भेंट चढ़े हैं। घटना के समय घर में कोई भी नहीं रह रहा था क्योंकि सर्दियों में ये पांचों भाई कांगड़ा चले जाते हैं। घटना की सूचना मिलते ही गांव वासियों ने आग को बुझाने का हर सम्भव प्रयास किया। आसपास के गांवों से भी लोग आग बुझाने पहुंचे। अग्निशमन के खड़ामुख स्थित केंद्र को भी घटना की सूचना दी गई। मगर जब तक अग्निशमन विभाग के वाहन पहुंचते तब तक कैल और देवदार की लकड़ी से बने घर पूरी तरह आग की चपेट आ चुके थे। इस अग्निकांड में एक मकान में महिला मंडल का लाखों रुपए का सामान भी स्वाह हो गया। घटना की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची।
नायब तहसीलदार टीआर ठाकुर ने बताया कि दोनों प्रभावित परिवारों को संयुक्त रूप से 10-10 हजार रुपए की फौरी राहत राशि प्रदान की गई है। गौरतलब है कि यह अग्निकांड वाला झड़ोता वहीं गांव है जोकि जल विद्युत परियोजना की सुरंग से हो रहे जल रिसाव से प्रभावित है। इस कारण कई घर तथा उपजाऊ जमीन में दरारें आ गई हैं।