26 जनवरी: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के भरमौर क्षेत्र में भरमाणी माता मंदिर के ऊपर बर्फ से ढकी पहाड़ियों में लापता हुए दो युवकों में से 13 वर्षीय पीयूष कुमार की तलाश सोमवार को समाप्त हो गई। रेस्क्यू टीम ने भारी बर्फबारी के बीच पीयूष का शव बरामद कर लिया है, जबकि उसके 19 वर्षीय ममेरे भाई विकसित राणा की तलाश अब भी जारी है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह मलकौता निवासी 19 वर्षीय विकसित राणा और उसका ममेरा भाई 13 वर्षीय पीयूष कुमार (निवासी घरेड़) भरमाणी माता मंदिर के दर्शन के लिए निकले थे। दर्शन के बाद दोनों ऊंची पहाड़ियों की ओर चले गए, जहां बर्फबारी के कारण रास्ते बेहद फिसलन भरे और खतरनाक थे। इसके बाद दोनों का संपर्क टूट गया।
सूचना मिलते ही प्रशासन ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। स्थानीय पुलिस, पर्वतारोहियों की विशेष टीम, ग्रामीणों और एसडीआरएफ ने शून्य से नीचे तापमान में तलाश अभियान चलाया। दुर्गम इलाके के कारण ड्रोन और बाद में भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों की भी मदद ली गई।
सोमवार सुबह क्षेत्रीय विधायक जनक राज ने पुष्टि की कि रेस्क्यू टीम ने बर्फ के नीचे से पीयूष कुमार का शव बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि खराब मौसम और भारी बर्फबारी के कारण शव को बाहर निकालना बेहद चुनौतीपूर्ण रहा।
फिलहाल, बड़े भाई विकसित राणा की तलाश युद्ध स्तर पर जारी है। प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि मौसम अनुकूल रहने पर सर्च ऑपरेशन को और तेज किया जाएगा।