भरमौर: श्रद्धालुओं के लिए खुले भगवान कार्तिक स्वामी मंदिर के कपाट, उमड़ा आस्था का सैलाब 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

मनीष ठाकुर, भरमौर। उपमंडल भरमौर में कुगती स्थित भगवान कार्तिक स्वामी मंदिर के कपाट 135 दिनों के लंबे अंतराल के बाद श्रद्धालुओं के लिए खुल गए। मंदिर में पुजारियों ने विधि विधान से पूजा-अर्चना के बाद सदियों से चली आ रही परंपराओं का निर्वहन किया। लिहाजा इस दौरान मंदिर परिसर व आसपास के हिस्से में कार्तिक स्वामी के दर्शनों के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।

हालात यह रहे कि मंदिर परिसर में तिल धरने की भी जगह शेष नहीं बची थी। लिहाजा इस दौरान पांगी-भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डा. जनक राज और धर्मशाला हलके के पूर्व विधायक विशाल नेहरियां ने भी मंदिर परिसर में इस बड़े दिन के गवाह बने। बता दें कि सदियों से चली आ रही परंपरा के तहत 30 नबंवर, 2022 को कार्तिक स्वामी मंदिर के कपाट भक्तों के लिए बंद कर दिए गए थे। इसके पीछे मान्यता है कि प्रकृति बर्फ की चादर ओढ कर सुप्त अवस्था में चली जाती है, जबकि एक अन्य मान्यता के तहत इस अवधि में देवी-देवता स्वर्गलोक की ओर प्रस्थान कर जाते है।

लिहाजा मंदिर के कपाट बंद रहने की अवधि के बीच अगर कोई मंदिर की ओर रूख करता है, तो उनके साथ अनहोनी होनी की भी अंशका बनी रहती है। स्थानीय भाषा में कपाट बंद होने की अवधि को अंदरोल कहा जाता है और इस दौरान मंदिर में दर्शन करना भी अशुभ माना जाता है। बहरहाल 135 दिनों के लंबे इंतजार के बाद भगवान कार्तिक स्वामी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को कुगती की ओर रूख शुरू हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *